पनियरा में दर्दनाक हादसा, टेंट हाउस का सामान लेकर जा रही पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी, एक की दर्दनाक मौत, तीन घायल

पनियरा में टेंट हाउस के सामान को लेकर जा रही एक पिकअप अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गई। जिसके नीचे दबकर एक युवक की मौत हो गई है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

Updated : 25 April 2024, 12:59 PM IST
google-preferred

पनियरा (महराजगंज) मुजुरी पनियरा मार्ग बगदुलरी के समीप रामनगर रविन्द्र पासवान पिकअप पर टेंट हाउस का समान लेकर कैंपियरगंज की तरफ जा रहे थे। तभी सड़क के किनारे गड्डे में अनियंत्रित होकर पिकअप पलट गई। हादसे में एक युवक की मृत्यु हो गई जबकि चालक सहित तीन लोग इस घटना में घायल हो गए।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार एक पिकअप वृहस्पतिवार की भोर तीन बजे टेंट का सामान ले जाते समय पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। आसपास के ग्रामीणो ने पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने दबे मृतक युवक साहिल पुत्र अमरनाथ निवासी जंगल बब्बन के तिलहवा को बुलडोजर की मदद से गाड़ी से बाहर निकाला। इस सम्बन्ध में चौकी प्रभारी अनिल कुमार राय ने बताया शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Published : 
  • 25 April 2024, 12:59 PM IST