गोरखपुर में बड़ी घटनाः दिनदहाड़े गोली मारकर पेट्रोल पंप मैनेजर की हत्या, लूटे लाखों रुपए

सोमवार को गोरखपुर में एक बड़ी घटना घटी है। जहां एक पेट्रोल पंप मैनेजर की हत्या कर दी गई है साथ ही लाखों रुपए लेकर आरोपी फरार हो गए हैं। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 November 2019, 4:00 PM IST
google-preferred

गोरखपुरः सोमवार को पेट्रोल पंप के मैनेजर पर जानवेला हमला हुआ है। पेट्रोल पंप के मैनेजर की हत्या करने का बाद आरोपी फरार हो गए हैं। साथ ही उनके पास से लाखों रुपए लेकर फरार हो गए हैं।

यह भी पढ़ेंः रास्ते में रोककर की ड्राइवर की हत्या, और एक लाख रुपये लूट

घटनास्थल पर मौजूद पुलिस

गोरखपुर के बेलीपार इलाके के बगहा बीर बाबा मंदिर के पास बाइक सवार बदमाशों ने बेलीपार इलाके में स्थित बरौली पेट्रोल पंप के मैनेजर आनंद स्वरूप मिश्रा की हत्या कर दी है। इसके साथ ही वो लोग 11.22 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए हैं। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश गोरखपुर की तरफ भागे। उनकी तलाश में जगह-जगह घेराबंदी कर पुलिस वाहन चेकिंग कर रही है।

पेट्रोल पंप के मैनेजर आनंद स्वरूप

यह भी पढ़ें: संदिग्ध परिस्थितियों में मिली विवाहिता की लाश, हत्या या आत्महत्या की गुत्थी में उलझी पुलिस

जानकारी के मुताबिक आनंद स्वरूप मिश्रा अपने एक कर्मचारी के बाइक पर पीछे बैठे बगहा बीर बाबा मंदिर के पास पहुंचे थे कि पीछे से आए बाइक सवारों ने ओवरटेक कर गाड़ी रोक ली और सीने और पैर में गोली मारकर रुपयों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। जब तक उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। घटना स्थल पर मौजूद एडीजी रेंज जयनरायन सिंह पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता और पुलिस अधीक्षक दक्षिणी विपुल कुमार श्रीवास्तव मौके पर पहुच  मुआइना कर लूट करने वाले लुटेरों को बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।