16 दिन बाद पहली बार पेट्रोल-डीजल की दाम में कटौती

लगातार पिछले 16 दिन तक पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़त के बाद बुधवार को इनकी कीमतों में पहली बार गिरावट आई है। पूरी खबर..

Updated : 30 May 2018, 9:53 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: कर्नाटक चुनाव के बाद पहली बार पेट्रोल-डीजल की दामों में कटौती की गई है। बुधवार को तेल कंपनियों ने पेट्रोल पर 60 पैसे और डीजल पर 56 पैसे की कटौती की है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 60 पैसे घटकर 77.83 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 56 पैसे घटकर 68.75 रुपये प्रति लीटर हो गई है। 

दिल्ली में आज पेट्रोल का दाम घटकर 77.83 रुपए, कोलकाता में 80.47 रुपए, मुंबई में 85.65 रुपए और चेन्नई में 80.80 रुपए प्रति लीटर हो गया है। डीजल की बात करें तो आज दिल्ली मे डीजल का दाम 68.75 रुपए, कोलकाता में 71.30 रुपए, मुंबई में 73.20 रुपए और चेन्नई में 72.58 रुपए प्रति लीटर हुआ है। 

कर्नाटक चुनाव के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ना शुरू हुई थी। जिसकी वजह से आम आदमी को काफी समस्या का सामना करना पड़ा था। यहां तक कि देश की जनता ने पेट्रोल-डीजल की दामों में बढ़ते के खिलाफ कई जगह प्रदर्शन और नारेबाजी भी की। फाइनली जनता को थोड़ी राहत मिली है। 

Published : 
  • 30 May 2018, 9:53 AM IST

Related News

No related posts found.