रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचे डीजल के दाम, जाने क्या है नयी कीमतें

डीएन ब्यूरो

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा होता जा रहा है, जिससे महंगाई का बढ़ना भी स्वाभाविक है। शुक्रवार को डीजल की कीमतें फिर एक बार रिकार्ड स्तर पर पहुंच गयी है। जाने, कहां कितना महंगा हुए तेल.. डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोत्तरी होती जा रही है। शुक्रवार को डीजल के दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं। दिल्ली में डीजल 28 पैसे और पेट्रोल 22 पैसे महंगा हुआ है। दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत बढ़कर 78.52 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई  हैं। वहीं डीजल के दाम 70.21 हो गये है।

यह भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट जारी, जल्द मिलेगा जनता को बड़ा लाभ 

देश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले मुंबई शहर में पेट्रोल की कीमत 85.93 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गयी है, साथ ही डीजल की कीमतो में बढ़ने के बाद में 74.54 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है। पेट्रोल- डीजल की कीमतों ने यहां पर सारे रिकार्ड तोड़ दिये है। यह नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है।

यह भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल में फिर लगी 'आग', जाने कहां कितनी बढ़ी कीमतें

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी को लेकर केंद्र सरकार ने कहा है कि कच्चे तेल की कीमतों हो रही यह बढ़ोतरी कुछ समय के लिए है। जल्द ही इसकी कीमतों में कटौती शुरू हो जाएगी।
 










संबंधित समाचार