Petrol Diesel Price Hike: आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए आपके राज्य में हुआ कितना महंगा

दो दिनों के बाद आज एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ गए हैं। जानिए कितना महंगा हुआ डीजल और पेट्रोल। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 23 February 2021, 9:36 AM IST
google-preferred

नई दिल्लीः सरकारी तेल कंपनियों की ओर से आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। दो दिन थोड़ी राहत मिलने के बाद फिर से डीजल की कीमत बढ़ गई है।

आज दिल्ली में पेट्रोल 25 पैसे बढ़कर 90.83 रुपए प्रति लीटर पर और डीजल 35 पैसे चढ़कर 81.32 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया। तेल विपणन करने वाली सरकारी कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के अनुसार दिल्ली में पेट्रोल में 25 पैसे और डीजल में 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। पेट्रोल और डीजल की कीमतें अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच चुकी हैं। इस समय लगभग हर शहर में पेट्रोल और डीजल के दाम सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर चल रहे हैं। कुछ शहरों में तो यह 100 रुपये के स्तर को भी पार कर चुका है।

नया साल पेट्रोलियम ईंधनों के लिए अच्छा नहीं रहा है। जनवरी और फरवरी में अब तक कुल मिलाकर 25 दिन ही पेट्रोल महंगा हुआ, लेकिन इतने दिनों में ही यह 07.02 रुपये महंगा हो गया है। 

मुंबई में पेट्रोल 97.34 रुपये और डीजल 88.44 रुपये लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 91.12 रुपये और डीजल 84.19 रुपये लीटर और चेन्नई में पेट्रोल 92.90 रुपये और डीजल 86.31 रुपये लीटर है। भोपाल में पेट्रोल 98.96 रुपये और डीजल 89.60 रुपये लीटर है।

Published : 
  • 23 February 2021, 9:36 AM IST