

महराजगंज जनपद में विवादित शराब भट्ठी को लेकर ग्रामीणों ने सड़क पर उतर कर खूब हंगामा किया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर
महराजगंज: नगर के विवादित शराब भट्ठी को लेकर रविवार सुबह-सुबह मोहल्ले के लोगों ने सड़क पर उतर कर खूब हंगामा किया है। साथ ही साथ तत्काल भट्ठी को आबादी के बीच से हटाने की मांग की है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार नगर पालिका के वार्ड नंबर 19 चिउरहा में आबादी के बीच से शराब की भट्ठी हटाने को लेकर मोहल्ले के लोगों ने खूब हंगामा काटा है। साथ ही साथ तत्काल भट्ठी को हटवाने की मांग किए है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता से बातचीत के दौरान सभासद राणा पटेल ने बताया कि नगर के चिउरहा गांव के पहले आबादी के बीचों बीच गौरी शंकर के घर में था तो तत्कालीन जिलाधिकारी से शिकायत की गई थी तो उनके द्वारा मार्च में हटवाने का आश्वासन मिला था।
लेकिन आबकारी विभाग के सह पद आबादी के बीचों बीच और विद्यालय के नजदीक फिर दोबारा स्थापित करने की लगातार कोशिश जारी है, जिसको लेकर सुबह–सुबह ग्रामीणों ने खूब हंगामा काटा है।
साथ ही साथ चेताया है कि अगर तत्काल शराब भट्ठी को आबादी से दूर नहीं खोला गया तो हम लोग बड़ा आंदोलन को बाध्य होंगे। जिसकी सारी जिम्मेदारी जिला आबकारी अधिकारी की होगी।