राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के दौरान सभी धर्मों के लोग विशेष प्रार्थना करें

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिश्व शर्मा ने रविवार को सभी धर्म के लोगों से सैहार्द को प्रोत्साहित करने के लिए सोमवार को अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान विशेष प्रार्थना करने की अपील की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 21 January 2024, 5:26 PM IST
google-preferred

गुवाहाटी: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिश्व शर्मा ने रविवार को सभी धर्म के लोगों से सैहार्द को प्रोत्साहित करने के लिए सोमवार को अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान विशेष प्रार्थना करने की अपील की है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार शर्मा ने यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा हिंदू धर्म की नहीं, बल्कि भारतीय सभ्यता की जीत है। राज्य में सांप्रदायिक सौहार्द और भाईचारा सुनिश्चित करने के लिए सभी को अपने-अपने तरीके से प्रार्थना करनी चाहिए।’’

यह भी पढ़ें: असम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हमला, वाहनों में तोड़फोड़

उन्होंने राज्य के सभी लोगों से सोमवार को अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के बाद शाम को अपने-अपने घरों, दुकानों और वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों के बाहर दीपक जलाने के साथ-साथ 'नामघर' (सामुदायिक प्रार्थना कक्ष) जाने का भी आह्वान किया।

शर्मा ने कहा, ‘‘प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सभी धर्मों के लोगों को हिस्सा लेना चाहिए।मैं लोगों से राज्य में सौहार्द बनाए रखने की भी अपील की करता हूं।’’

यह भी पढ़ें:  गांधी परिवार को लेकर हिमंत विश्व शर्मा ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या बोले

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘अगर संभव हो तो लोग कल प्राण प्रतिष्ठा तक उपवास रखें।’’ उन्होंने कहा कि सोमवार को आधे दिन के लिए सभी सरकारी कार्यालय, दुकानें और वाणिज्यिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे।

शर्मा ने कहा कि सरकारी विद्यालयों, महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में कल की छुट्टी घोषित की गई है जबकि निजी शिक्षण संस्थानों से भी कल अवकाश घोषित करने की अपील की गई है।

उन्होंने कहा कि सोमवार को शराब की दुकानें बंद रहेंगी जबकि मांसाहार व्यंजन बेचने वाली दुकानें भी अपराह्ना चार बजे के बाद ही खुलेंगी।

Published : 
  • 21 January 2024, 5:26 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement