ठंड का कहर: कूड़ा जलाकर ठिठूरन से राहत पा रहे लोग, प्रशासन नहीं कर रहा कोई व्यवस्था

डीएन ब्यूरो

पूरे उत्तर भारत इस समय ठंड की चपेट में है। जिसकी वजह से लोगों को बहुत ही ज्यादा परेशानी हो रही है। लोगों के जनजीवन में इसका खासा असर देखने को मिल रहा है। हड्डियां जमा देने वाली इस ठंड से लोगों की मौत भी हो रही है। यूपी में अब तक कई लोगों की ठंड के मारे मौत हो चुकी है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...

आग सेकते हुए लोग
आग सेकते हुए लोग


प्रयागराजः समूचा उत्तर भारत इन दिनों ठंड से ठिठुर रहा है। हड्डियां जमा देने वाली इस ठंड से उत्तर प्रदेश भी अछूता नहीं है। यूपी के कई जिलों में ठंड का कहर सर चढ़ कर बोल रहा है। इस ठंड से सबसे ज्यादा बुरा हाल है उन गरीबों का जिनके पास ना सोने के लिए बिस्तर है ना ही  सिर छुपाने के लिए छत है। 

यह भी पढ़ेंः दिल्ली के तापमान में गिरावट जारी, जमाने वाली ठंड ने तोड़े रिकॉर्ड

यूपी के प्रयागराज में कुछ ऐसा ही देखने को मिला है। प्रयागराज में कड़कड़ाती ठंड और सर्द हवाओं के बीच जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। सर्दी का कहर इतना जबरदस्त है कि लोग अपने घरों से नहीं निकल रहे हैं, जिससे सड़कों पर सन्नाटा हो गया है। वहीं दूसरी ओर मजदूर लोग सड़क किनारे अलाव की व्यवस्था ना होने के कारण कूड़े करकट का ढेर चलाकर आग के सहारे बैठे हैं।

ठंड से बेहाल लोग

 हफ्ते भर से ठंड काफी  तेजी से बढ़ रही है और जिले में नगर निगम की टीम और प्रशासन की कोई व्यवस्था नहीं नजर आ रही है। वहीं दूसरी तरफ प्रयागराज जिलाधिकारी का कहना है कि ठंड को देखते हुए जनपद के समस्त राजस्व निरीक्षक/लेखपाल/ग्राम सचिव को निर्देशित किया है कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में निराश्रित औक असहाय, कमजोर वर्ग के व्यक्तियों को त्वरित राहत प्रदान करें। साथ ही जल्द से जल्द रैनबसेरा का संचालन का शुरू कर दिया गया है। बता दें कि इस कड़कड़ाती ठंड से अब तक यूपी में खई लोगों की मौत हो चुकी है। सर्दी और शीतलहर की चपेट में आने से अभी तक 28 लोगों की मौत हो गई हैं। 










संबंधित समाचार