Uttar Pradesh: जर्जर सड़क में बारिश का पानी भरने से राहगीरों की परेशानी बढ़ी, आए दिन हो रहे हादसे

डीएन ब्यूरो

महराजगंज के कई कस्बों में सड़कों की जर्जर हालत से आए दिन हादसे हो रहे हैं। आते-जाते लोगों को कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शिकायत करने के बाद भी प्रशासन द्वारा कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..



महराजगंजः फरेंदा कस्बे में सड़को की जर्जर हालत लोगों की परेशानी का कारण बन रही है। टूटी हुई सड़कों में बारिश का पानी जमा होने से आए दिन हादसे होते रहते हैं।
यह भी पढ़ें: महराजगंज जिले में थाने से हथकड़ी लगा मुलजिम हुआ फरार, पुलिस की कार्यशैली पर उठे गंभीर सवाल

फरेंदा कस्बे से होकर छितही चौराहे तक जाने वाली सड़क जर्जर हो गई है। उक्त मार्ग पर स्थित रतनपुर खुर्द में सड़क के बीच गड्ढा बन गया है। जिसमें बरसात का पानी भर गया है। पानी की वजह से गड्ढा दिखाई न देने से आये दिन लोग गिरकर घायल हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें: दिन दहाड़े बाइक की डिग्गी से उचक्कों ने उड़ाए 49 हज़ार रुपए, CCTV में कैद हुई घटना

पानी जमा होने से गांव में गंदगी फैली हुई है, जिससे बीमारी फैलने की आशंका बनी हुई है। गंदगी फैलने से लोगों को कई तरह की बिमारियां हो रही है। जिम्मेदार बेपरवाह बने हुए हैं, ग्रामीणों ने फरेन्दा एसडीएम को ज्ञापन देकर नाली को बनवाने की मांग की है।










संबंधित समाचार