बड़ी ख़बर: महराजगंज जिले में थाने से हथकड़ी लगा मुलजिम हुआ फरार, पुलिस की कार्यशैली पर उठे गंभीर सवाल

यूपी के महराजगंज जिले के ठूठीबारी थाने से हथकड़ी लगा मुलजिम फरार हो गया है। मुलजिम की तलाश में पुलिम टीम जुटी है। इस घटना के बाद से पुलिस की कार्यशैली पर अब बड़े सवाल उठाए जा रहे हैं। जब हथकड़ी लगा मुलजिम जेल से भाग रहा है, तो ऐसे में आम जनता कैसे सुरक्षित हो सकती है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 September 2019, 1:22 PM IST
google-preferred

महराजगंजः महराजगंज जिले के ठूठीबारी थाने से एक मुलजिम फरार हो गया है। मुलजिम को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया था। बताया जा रहा है कि मुलजिम नेपाल भाग सकता है। ऐसे में पुलिस की कार्यशैली पर एक बड़ा सवाल उठता है। 

यह भी पढ़ें: दिन दहाड़े बाइक की डिग्गी से उचक्कों ने उड़ाए 49 हज़ार रुपए, CCTV में कैद हुई घटना

बता दें कि बीती देर रात 225 ग्राम हेरोइन के साथ मुलजिम को एनडीपीएस एक्ट के तहत पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पर मुलजिम हाथ में हथकड़ी लेकर ही फरार हो गया है। आशंका जताई जा रही है कि वो नेपाल की तरफ भाग सकता है। फिलहाल पुलिस मुलजिम की तलाश में जुटी है, और उसे पकड़ने की कोशिश कर रही है। 
जिस समय तस्कर को पकड़ा गया और जब थाने के लॉकअप से भागा उस समय ठूठीबारी के कोतवाल छोटेलाल छुट्टी पर थे और एसआई अशोक कुमार के पास थाने का चार्ज था।
यह भी पढ़ें: दुकान में घुसकर चोरों ने उड़ाया लाखों का सामान

गिरफ्तारी के वक्त आरोपी

इस घटना के बाद से पुलिस टीम के काम पर बड़े सवाल उठ रहे हैं। जब जेल से मुलजिम फरार हो जा रहे हैं, तो ऐसे में आम जनता कैसे सुरक्षित रहेगी। अगर ऐसा ही चलता रहा तो ऐसे में लोगों को कई परेशानी होगी, साथ ही अपराध की घटना भी बढ़ती जाएगी। जानकारी के अनुसार ठूठीबारी थाने के लॉकअप से भागा हुआ तस्कर की पहचान कन्हैया पुत्र जयराम उम्र लगभग 20 वर्ष और  लक्ष्मीनगर पोस्ट के जारा गांव थाना सोनौली का निवासी है तस्कर।