Galwan Valley Clash: चीन के खिलाफ देश भर में प्रदर्शन, कई शहरों में जली चीनी झंडे और उत्पादों की होली

डीएन ब्यूरो

लद्दाख सीमा पर गलवान घाटी में चीन की कायरना हरकत को लेकर पूरे देश में खासा गुस्सा देखने को मिल रहा है। राजधानी दिल्ली समेत कई शहरों में चीन के खिलाफ प्रदर्शन किये गये। पढिये पूरी खबर..

दिल्ली के करोल बाग में चीन के खिलाफ व्यापारियों का प्रदर्शन
दिल्ली के करोल बाग में चीन के खिलाफ व्यापारियों का प्रदर्शन


नई दिल्ली: लद्दाख सीमा पर गलवान घाटी में चीन के सैनिकों की कायराना हरकत के खिलाफ पूरे देश रोष बढता जा रहा है। सोमवार को राजधानी दिल्ली के अलावा मुंबई, राजस्थान, उत्तर प्रदेश समेत कई शहरों में व्यापारियों और आम लोगों द्वारा प्रदर्शन किये गये। इस मौके पर चीन के उत्पाद और चीनी झंडा भी जलाया गया।

देश की राजधानी दिल्ली में कॉंफड्रेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेड्रस के सदस्यों द्वारा करोल बाग में चीन के खिलाफ प्रदर्शन किया और चीनी माल को जला डाला। व्यापारियों ने कहा कि वे अब चीनी उत्पादों का आयात रोकने पर काम कर रहे हैं। इस दौरान चीन के खिलाफ नारेबाजी भी की गयी।

मुंबई में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं ने घाटकोपर इलाके में चीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान लोगों से चीनी उत्पाद न खरीदने की भी अपील की गयी। 

राजस्थान की राजधानी में जयपुर व्यापार मंडल ने जयपुर में राजा पार्क में 15 हजार पोस्टर दुकानों में लगाकर प्रदर्शन की शुरुआत की। जयपुर व्यापार मंडल ने यह भी फैसला किया है कि अब किसी भी चाइनीज मोबाइल कंपनियों या चाइनीज प्रोडक्ट का डिस्प्ले दुकानों में नहीं होगा, जो लोग चाइनीज मोबाइल खरीदने आएंगे, उन्हें सैमसंग और नोकिया का मोबाइल दिखाया जाएगा।

भारत-चीन के बीच 15-16 जून को गलवान घाटी में हुई झड़प में भारत के 20 जवानों की जान चली गई थी। चीन की इसी हरकत के खिलाफ देश भर में गुस्सा बढता जा रहा है।   
 










संबंधित समाचार