

राजधानी दिल्ली के जामिया और शाहीन बाग इलाके में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के विरोध में नव वर्ष के दूसरे दिन गुरुवार को शांतिपूर्ण प्रदर्शन जारी रहा।
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के जामिया और शाहीन बाग इलाके में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के विरोध में नव वर्ष के दूसरे दिन गुरुवार को शांतिपूर्ण प्रदर्शन जारी रहा।
यह भी पढ़ें: पीरागढ़ी बैटरी फैक्ट्री में लगी भीषण आग, हुई एक दमकल कर्मी की मौत
राजधानी में सर्द मौसम के बावजूद महिलाओं ने लगातार शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया। दूसरे संस्थानों के छात्रों भी इसमें शामिल हुये और उन्होंने कविताओं, नारों और ग्राफिक्स के माध्यम से प्रदर्शन किया। (वार्ता)