Paytm Crises: पेटीएम के शेयर में 20 प्रतिशत की गिरावट

डीएन ब्यूरो

पेटीएम के शेयर में शुक्रवार को 20 प्रतिशत तक की गिरावट आई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

20 प्रतिशत की गिरावट
20 प्रतिशत की गिरावट


नयी दिल्ली: पेटीएम के शेयर में शुक्रवार को 20 प्रतिशत तक की गिरावट आई। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड को किसी भी ग्राहक खाते, प्रीपेड साधन, वॉलेट एवं फास्टैग में 29 फरवरी 2024 के बाद जमा या टॉप-अप स्वीकार न करने का बुधवार को निर्देश दिया था। इसके बाद कंपनी के शेयर में लगातार गिरावट आ रही है।

यह भी पढ़ें: तीन महीने किश्तों में राहत, नीतिगत दरों में कमी से तंत्र में 3.74 लाख करोड़

बीएसई पर शेयर 20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 487.05 रुपये पर पहुंच गए। एनएसई पर 20 प्रतिशत गिरकर 487.20 रुपये पर रहे।

यह भी पढ़ें | फिर लुढ़का पेटीएम का शेयर, जानिए ताज़ा दाम

कंपनी का बाजार पूंजीकरण (एमकैप) भी 17,378.41 करोड़ रुपये घटकर 30,931.59 करोड़ रुपये हो गया।

यह भी पढ़ें: आईटी शेयरों में बहार से नई ऊंचाई पर बाजार, सेंसेक्स 850 अंक उछला

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आरबीआई ने आदेश में कहा था कि कि पेटीएम का संचालन करने वाली कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड और पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज के 'नोडल खातों' को 29 फरवरी से पहले जल्द-से-जल्द जल्द समाप्त किया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें | Paytm के शेयर में हाहाकार, निवेशकों को हुआ 20,500 करोड़ का नुकसान

वन97 कम्युनिकेशंस के पास पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी है लेकिन वह इसे अपनी सहयोगी के रूप में वर्गीकृत करता है, न कि अनुषंगी कंपनी के रूप में।










संबंधित समाचार