केन्द्र सरकार से पैसे मिलने पर होगा मनरेगा का भुगतान-पायलट

डीएन ब्यूरो

राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने आज विधानसभा में बताया कि बीकानेर जिले में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत निर्माण कार्य के बकाया भुगतान केन्द्र सरकार से पैसे मिलते ही कर दिया जायेगा।

फाइल फोटो (MNREGA)
फाइल फोटो (MNREGA)


जयपुर : राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने आज विधानसभा में बताया कि बीकानेर जिले में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत निर्माण कार्य के बकाया भुगतान केन्द्र सरकार से पैसे मिलते ही कर दिया जायेगा।
श्री पायलट ने प्रश्नकाल में विधायक गिरधारी लाल के प्रश्न के जवाब में बताया कि भुगतान के लिए केन्द्र सरकार को पत्र लिखा गया है और केन्द्र से पैसे मिलते ही भुगतान की कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत केन्द्र ने राज्य के लिए पन्द्रह सौ करोड़ रुपए स्वीकृत किये और हाल में 400 करोड़ रुपए मिले हैं और इस राशि का भुगतान कराया जा रहा है। अब केन्द्र से ग्यारह सौ करोड़ रुपए और मिलने है।










संबंधित समाचार