बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बोले- केंद्र में मिला मौका तो सभी पिछड़े राज्यों को मिलेगा विशेष दर्जा

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने की मुहिम में लगे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद यदि हम लोगों को सरकार बनाने का मौका मिला तो बिहार ही नहीं देश के सभी राज्यों को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाएगा । पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 15 September 2022, 4:32 PM IST
google-preferred

पटना: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने की मुहिम में लगे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद यदि हम लोगों को सरकार बनाने का मौका मिला तो बिहार ही नहीं देश के सभी राज्यों को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाएगा ।

यह भी पढ़ें: गैंगस्टर मुख्तार अंसारी को मऊ कोर्ट में किया गया पेश, जानिये मामले की सुनवाई से जुड़े ये अपडेट

नीतीश कुमार ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान विशेष राज्य के दर्जे के संबंध में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि वह बिहार को शुरू से ही विशेष राज्य दर्जा देने की मांग करते रहे हैं।

यह भी पढ़ें: लखीमपुर कांड: दोनों बहनों की गला दबाकर हत्या के बाद लटकाये गये थे शव, जानिये पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुए ये खुलासे

इस मांग को उन्होंने कभी छोड़ा नहीं है और वह इसकी निरंतर मांग करते रहे हैं ।

इसके लिए अभियान तक चलाया है और सरकार के स्तर से भी मांग की गई है।विस्तृत समाचार के लिए हमारी सेवाएं लें।(वार्ता)

Published : 
  • 15 September 2022, 4:32 PM IST

Advertisement
Advertisement