लखीमपुर कांड: दोनों बहनों की गला दबाकर हत्या के बाद लटकाये गये थे शव, जानिये पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुए ये खुलासे

उत्तर प्रदेश में दो सगी दलित बहनों से रेप और बाद में उनकी हत्या के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गई है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़िये मामले को लेकर सामने आये नये खुलासे

Updated : 15 September 2022, 3:37 PM IST
google-preferred

लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में निघासन कोतवाली क्षेत्र में दो सगी दलित बहनों का अपहरण के बाद रेप और उसके बाद हत्या के मामले में अब नया खुलासा सामने आया है। इस दोहरे हत्याकांड में पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक दोनों बहनों की गला दबाकर हत्या की गई। हत्या के बाद दोनों बहनों के शवों को पेड़ से लटकाया गया था। 

यह भी पढ़ें: विदेश सचिव विनय मोहन ने बताया- भारतीय कंपनियां कहां से खरीदती हैं तेल

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद दोनों शवों को अंतिम संस्कार के लिए उनके परिवार को सौंप दिया गया है। 

यह भी पढ़ें: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बोले- केंद्र में मिला मौका तो सभी पिछड़े राज्यों को मिलेगा विशेष दर्जा

जिला मुख्यालय पर डा. राजेंद्र, डा. ओवैस अहमद और डा. अर्चना के पैनल ने दोनों शवों के पोस्टमार्टम किए गये। इस दौरान वीडियोग्राफी भी कराई गई। पोस्टमार्टम के दौरान पुलिस बल व भारी सुरक्षा व्यवस्था के साथ एसपी संजीव सुमन और एडिशनल एसपी अरुण कुमार समेत कई सीओ और इंस्पेक्टर पूरे समय मौजूद रहे।

राज्य महिला आयोग ने भी लखीमपुर कांड पर लिया संज्ञान लिया है। आयोग ने इस मामले पर डीएम से पूरी रिपोर्ट मांगी है।

पीड़ित पिता ने कहा कि एक आरोपी दीवार फांदकर आया था। आरोपी उसकी बेटी को घर से उठाकर ले गये। पीड़ित पिता ने आरोपियों को तत्काल फांसी की सजा देने की मांग की है। 

बता दें कि पुलिस ने इस जघन्य अपराध में शामिल सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने इस जघन्य अपराध में आरोपी सोहेल, जुनैद, हफीजुल, करीमुद्दीन और आरिफ के साथ छोटू गौतम को भी गिरफ्तार किया है। छोटू गौतम पर दोनों बहनों की मुलाकात सोहेल और जुनैद से कराने का आरोप है।

Published : 
  • 15 September 2022, 3:37 PM IST

Related News

No related posts found.