Bhojpuri: भोजपुरी गायक की बेरहमी से हत्या, हाईवे किनारे मिली लाश, पुलिस-ग्रामीणों में झड़प, राजमार्ग जाम

उभरते हुए युवा भोजपुरी गायक की निर्मम हत्या से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है। मृतक ने कुछ दिन पहले ही हत्या की आशंका जतायी थी। पुलिस के खिलाफ लोगों में भारी गुस्सा है। पढिये, पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 June 2020, 10:41 AM IST
google-preferred

पटना: युवा और उभरते भोजपुरी सिंगर रंजन कुमार सिंह की बीती रात बेरहमी से गला दबाकर हत्या कर दी गयी। हत्या की अस बारदात से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है। मृतक का शव नेशनल हाईवे 98  के करीब बनी बाउंड्री के पास रेत में मिला। हत्या की इस वारदात के बाद से लोगों में बेहद गुस्सा है। आक्रोशित लोगों ने राजमार्ग को भी जाम कर दिया।

भोजपुरी सिंगर की हत्या की यह वारदात राजधानी पटने से सटे जानीपुर थाना क्षेत्र के सिमरा गांव की है। बताया जाता है कि मृतक सिंगर ने 10 दिन पहले ही अपनी हत्या की आशंका जताते हुए जानीपुर थाने में लिखित शिकायत दी थी। लेकिन इसके बावजूद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। गुस्साए गांव वालों ने आज सुबह थाने में भी पुलिस का घेराव करने की कोशिश की और इसके बाद सिमरा के पास नेशनल हाईवे  को जाम कर दिया।

परिजननों के मुताबिक सोमवार रात करीब 12 बजे अपराधियों ने अपराधियों नें रंजन को घर से बाहर बुलाया और कहीं ले जाकर उसकी हत्या कर दी। मृतक की लाश नेशनल हाईवे के पास रेत में मिली। परिजनों ने गांव के ही अरुण सिंह और कुख्यात अपराधी माणिक पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

गायक की हत्या के बाद पूरे इलाके में आक्रोश है। गांव वालों की जानीपुर थाने की पुलिस से भी झड़प हुई। मृतक के पिता सुनील कुमार ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
 

No related posts found.