अश्विनी वैष्णव का राज्यसभा जाने का रास्ता साफ, इस दल ने दिया समर्थन

ओडिशा में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) ने आगामी राज्यसभा चुनाव में राज्य से भाजपा के उम्मीदवार अश्विनी वैष्णव को बुधवार को अपना समर्थन देने की घोषणा की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 14 February 2024, 1:48 PM IST
google-preferred

भुवनेश्वर: ओडिशा में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) ने आगामी राज्यसभा चुनाव में राज्य से भाजपा के उम्मीदवार अश्विनी वैष्णव को बुधवार को अपना समर्थन देने की घोषणा की।

भाजपा ने आज सुबह केंद्रीय मंत्री वैष्णव की उम्मीदवारी की घोषणा की।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार इसके तुरंत बाद, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने एक बयान में कहा कि बीजद राज्य के ‘‘रेल और दूरसंचार विकास के व्यापक हित’’ के लिए वैष्णव की उम्मीदवारी का समर्थन करता है।

पटनायक ने बयान में कहा, ‘‘बीजू जनता दल आगामी राज्यसभा चुनाव में राज्य के रेलवे और दूरसंचार विकास के व्यापक हित के लिए केंद्रीय रेल, संचार और सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव की उम्मीदवारी का समर्थन करेगा।’’

यह भी पढ़ें: राज्यसभा चुनाव के लिये कांग्रेस ने 4 उम्मीदवारों के नामों का किया ऐलान, देखिये सूची 

वैष्णव 2019 में बीजद के समर्थन से संसद के उच्च सदन के लिए चुने गए थे।

वैष्णव दिन में यहां बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं भाजपा का एक अनुशासित कार्यकर्ता हूं। मैं एक बार फिर सेवा करने का मौका देने के लिए पार्टी नेतृत्व और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त करना चाहता हूं।’’

यह भी पढ़ें: भाजपा ने निकाली उम्मीदवारों की एक और लिस्ट, जानिये किसे मिला मौका

इससे पहले मंगलवार को, बीजद के दो उम्मीदवारों - देबाशीष सामंत्रे और शुभाषीश खुंटिया ने 27 फरवरी को होने वाले चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। बीजद ने तीसरी सीट पर उम्मीदवार नहीं उतारा है।

Published : 
  • 14 February 2024, 1:48 PM IST

Advertisement
Advertisement