भारत और श्रीलंका के बीच अप्रैल से शुरू होगी यात्री नौका सेवा, चार घंटे की होगी यात्रा

डीएन ब्यूरो

श्रीलंका के नागरिक उड्डयन मंत्री निमल सिरीपाला डी सिल्वा ने रविवार को कहा कि श्रीलंका और भारत के बीच बहुप्रतीक्षित यात्री नौका सेवा अप्रैल के अंत तक शुरू हो जाएगी।

भारत-श्रीलंका के बीच शुरू होगी यात्री नौका सेवा
भारत-श्रीलंका के बीच शुरू होगी यात्री नौका सेवा


कोलंबो: श्रीलंका के नागरिक उड्डयन मंत्री निमल सिरीपाला डी सिल्वा ने रविवार को कहा कि श्रीलंका और भारत के बीच बहुप्रतीक्षित यात्री नौका सेवा अप्रैल के अंत तक शुरू हो जाएगी।

मंत्री ने कहा, “29 अप्रैल को, जाफना जिले में बंदरगाह में कराईकल और कंकेसनथुराई के बीच नौका सेवा शुरू होगी। प्रत्येक यात्री को बहुत ही रियायती दर पर 100 किलोग्राम सामान ले जाने की अनुमति दी जाएगी।”

डी सिल्वा ने कहा कि सेवा संचालन के लिए दोनों देशों से कोई भी नौका संचालक आवेदन कर सकता है। श्रीलंका नौसेना कंकेसनथुराई में एक यात्री टर्मिनल बना रही है।

विमानन मंत्रालय ने यहां कहा कि यह यात्रा चार घंटे की होगी।










संबंधित समाचार