Parliament Winter Session: संसद के शीतकालीन सत्र से पहले सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, जानिये ये अपडेट

संसद का शीतकालीन सत्र कल बुधवार से शुरू हो रहा है। शीतकालीन सत्र से पहले सरकार ने आज संसद में सर्वदलीय बैठक बुलाई है, जिसमें कई पार्टियों के नेता शिरकत कर रहे हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 December 2022, 12:04 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: संसद का शीतकालीन सत्र कल बुधवार 7 दिसंबर से शुरू हो रहा है। संसद के शीतकालीन सत्र से पहले सरकार ने आज आज मंगलवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई। संसद भवन की लाइब्रेरी बिल्डिंग में सर्वदलीय बैठक जारी है, इसमें विभिन्न दलों के नेता भाग ले रहे हैं। बैठक में सरकार संसद के शीतकालीन सत्र के सुचारु संचालन के लिये विपक्षी दलों में विश्वास में लेने की कोशिश करेगी। 

इस बैठक में सदन का कार्य सुचारू रूप से सुनिश्चित करने, सत्र के दौरान विधायी कार्यों सहित इससे जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हो सकती है। माना जा रहा है कि इसके अलावा लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला आज कार्य मंत्रणा समिति की बैठक भी करेंगे। 

शीतकालीन सत्र से पहले सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में केंद्रीय रक्षा मंत्री और भाजपा सांसद राजनाथ सिंह, संसदीय मामलों के मंत्री प्रल्हाद जोशी, टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल समेत अन्य कई मंत्री और विभिन्न पार्टियों के नेता भाग ले रहे हैं।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के कारण सर्वदलीय बैठक में भाग नहीं ले रहे हैं। हालांकि कांगेस की ओर पार्टी के अन्य नेता बैठक में शामिल हैं।