मां-बाप और बेटी ने चलती ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या, क्या इस संकट से थे ग्रस्त?

मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में शुक्रवार को एक दंपति और उनकी किशोरी बेटी ने चलती ट्रेन के आगे कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 21 April 2023, 4:39 PM IST
google-preferred

टीकमगढ़: मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में शुक्रवार को एक दंपति और उनकी किशोरी बेटी ने चलती ट्रेन के आगे कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने बताया कि यह घटना आज सुबह जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर खरगापुर रेलवे स्टेशन के पास हुई ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार खरगापुर थाने के उपनिरीक्षक नीतेश जैन ने बताया, ‘‘ ऐसा प्रतीत होता है कि टीकमगढ़ के इन तीनों निवासियों ने वित्तीय संकट के चलते आत्महत्या की है। हालांकि, घटना की जांच से उनकी आत्महत्या के पीछे के सही कारण का पता चलेगा।'

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान लक्ष्मण (35), रजनी (32) और उनकी 13 वर्षीय बेटी के रूप में हुई है।

जैन ने कहा, 'परिवार के पास एक छोटा सा खेत था, जो उनके लिए जीविकोपार्जन के लिए पर्याप्त नहीं था...लेकिन पुलिस सभी कोणों से इस घटना की जांच कर रही है।'

उन्होंने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया है।

Published : 
  • 21 April 2023, 4:39 PM IST

Related News

No related posts found.