दिल्ली में दहशत: स्कूलों के बाद अब 2 अस्पतालों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

राजधानी दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने के बाद अब दो अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 12 May 2024, 5:46 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: हाल ही में दिल्ली में कई स्कूलों को बम से उड़ाने धमकी मिली थी। यह घटनाक्रम अभी कोई भूल नहीं पाया था, कि इस बीच शहर के दो बड़े अस्पतालों को ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, ये धमकी भरा मेल संजय गांधी अस्पताल और बुरारी अस्पताल को आया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसारसूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों अस्पतालों में सर्च ऑपरेशन चला रही है। पुलिस के अलावा दमकल विभाग और तमाम सिविक एजेंसियां, बम और डॉग स्क्वायड की टीम भी मौके पर मौजूद हैं। हालांकि अभी तक अस्पताल के परिसर से कुछ भी संदिग्ध सामान नहीं मिला है।

Published : 
  • 12 May 2024, 5:46 PM IST

Advertisement
Advertisement