घुघली में जब गिरने लगे मिठाइयों की दुकानों के शटर, जानिये क्या है मामला
महराजगंज जनपद के घुघली थाना क्षेत्र के बाजार में खाद्य विभाग की टीम पहुंचते ही मिष्ठान की दुकानों के शटर गिरने शुरू हो गए। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
घुघली (महराजगंज): खाद्य विभाग की टीम मंगलवार की दोपहर घुघली के प्रमुख बाजार में पहुंची। टीम को देखते ही मिठाईयों की दुकानों के शटर गिरने शुरू हो गए। पुरैना, घुघली होते हुए टीम सिसवा की ओर रवाना हो गई।
यह भी पढ़ें |
एसडीएम ने घुघली में अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर दिये ये निर्देश
दर्जनों दुकानें अचानक बंद होने से बाजार में अफरा-तफरी का माहौल मच गया। किराना और बेकरी के दुकानदार भी पर्व पर खाद्य विभाग की टीम को लेकर सकते में देखे गए।
यह भी पढ़ें |
भव्य शोभायात्रा के साथ घुघली में छठी माता को भक्तों ने इस तरह दी विदाई
जानें पूरा मामला
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार खाद्य विभाग की टीम मंगलवार की दोपहर अचानक पुरैना होते हुए घुघली के कस्बा स्थित बाजार पहुंची। टीम को देखकर आनन-फानन में दुकानों पर ताला बंद करना व्यापारियों ने शुरू कर दिया। अधिकतर दुकानें बंद होने के कारण खाद्य विभाग की टीम ने यहां जांच नहीं की।