पंजाब के तरन तारन में पाकिस्तानी ड्रोन बरामद, सप्ताह में तीसरी घटना

पंजाब के तरन तारन जिले के एक गांव में बुधवार को पुलिस एवं सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने संयुक्त अभियान में एक पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किया है। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी ।

Updated : 14 June 2023, 5:13 PM IST
google-preferred

अमृतसर: पंजाब के तरन तारन जिले के एक गांव में बुधवार को पुलिस एवं सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने संयुक्त अभियान में एक पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किया है। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी ।

अधिकारी ने बताया कि एक हफ्ते से भी कम समय में यह तीसरा मौका है जब पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि ड्रोन की ताजा बरामदगी जिले के डल्ल गांव के एक खेत से हुयी है । यह ड्रोन डीजेआई मैट्रिस 300 आरटीके श्रृंखला का है ।

सीमा सुरक्षा बल के एक अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ और पंजाब पुलिस के संयुक्त प्रयासों से एक और पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किया गया।

पुलिस ने बताया कि इस संबंध में खालरा थाने में मामला दर्ज किया गया है।

इससे पहले सोमवार को पंजाब के अमृतसर जिले के सैदपुर कलां गांव से सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने एक ड्रोन बरामद किया था । एक दिन पहले एक अन्य ड्रोन तरन तारन जिले से बरामद किया गया था ।

 

Published : 
  • 14 June 2023, 5:13 PM IST

Related News

No related posts found.