Delhi: राजधानी दिल्ली के खान मार्केट के पास लगे 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

दिल्ली के खान मार्केट के समीप 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाए जाने की घटना सामने आई है। जब पुलिस ने नारा लगाने वाले युवकों से इसकी पूछताछ की तो इसकी सही वजह पता चली। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

नारा लगाने वालों को पुलिस ने हिरासत में लिया
नारा लगाने वालों को पुलिस ने हिरासत में लिया


नई दिल्लीः गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली के खान मार्केट में 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाए जाने की घटना सामने आई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस एक्शन में आ गई है। नारा लगाने वाले युवकों से पुलिस ने पूछताछ की जिसके बाद इसकी असली वजह पता चली है।

खान बाजार मेट्रो स्टेशन के पास लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे
पीएस तुगलक रोड में रात करीब 1 बजे एक पीसीआर कॉल आई कि कुछ लोग पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए खान बाजार मेट्रो स्टेशन के पास देखे गए हैं। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। यहां मौजूद दो युवक, तीन युवती और एक किशोर से पुलिस ने पूछताछ शुरू की।  

यह भी पढ़ें | Latest update on Farmers Protest:लालकिला हिंसा के बाद पढ़ें इस वक्त का लेटेस्ट अपडेट, क्या कर रही है दिल्ली पुलिस

यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने किसानों की ट्रैक्टर रैली को इजाजत देने का मामला दिल्ली पुलिस पर छोड़ा, जानिये अपडेट

रेस लगाते वक्त लगाने लगे नारे
पूछताछ में पुलिस को पता चला कि ये लोग इंडिया गेट देखने आए थे और किराए पर यूलू बाइक ली थी। यूलू बाइक से ये लोग रेस लगा रहे थे और एक दूसरे का नाम अलग-अलग देशों के नाम पर रखा था। इनमें पाकिस्तान का नाम भी शामिल था। उनमें से जिस शख्स का मान पाकिस्तान था उसके लिए सभी जिंदाबाद के नारे लगाने लगे। फिलहाल पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। 26 जनवरी को लेकर दिल्ली पुलिस इस वक्त एक्शन में है।

यह भी पढ़ें | Delhi Police: दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल सहित तीन लोग गिरफ्तार, जानिये क्या है अपराध

एक्शन में दिल्ली पुलिस

दिल्ली पुलिस ने दी जानकारी
मामले की जानकारी देते हुए दिल्ली पुलिस ने बताया कि शनिवार की रात को एक पीसीआर कॉल आई जिसमें करीब छह लोगों को खान मार्केट मेट्रो स्टेशन के पास पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते सुना गया। ये पता चला कि किराये की बाइक पर रेस के दौरान उन्होंने एक दूसरे के नाम देशों के नाम पर रखे थे, जिसमें पाकिस्तान का नाम भी शामिल था।










संबंधित समाचार