दिल्ली में कब्रिस्तान की दीवार से टकराई बस, एक दर्जन कब्रें क्षतिग्रस्त, जानिये कैसे हुआ हादसा
मध्य दिल्ली के खान मार्केट इलाके में शनिवार सुबह एक ‘क्लस्टर’ बस के कब्रिस्तान की दीवार के टकरा जाने से करीब 10 कब्रें क्षतिग्रस्त हो गईं। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के वक्त बस में सिर्फ चालक और ‘कंडक्टर’ (संवाहक) थे।