पाकिस्तान ओलंपिक संघ के अध्यक्ष आरिफ हसन ने दिया इस्तीफा

डीएन ब्यूरो

पाकिस्तान के दूसरे सबसे लंबे समय तक सेवारत खेल अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) आरिफ हसन ने स्वास्थ्य समस्याओं के कारण 19 साल बाद पाकिस्तान ओलंपिक संघ (पीओए) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

आरिफ हसन ने दिया इस्तीफा
आरिफ हसन ने दिया इस्तीफा


कराची: पाकिस्तान के दूसरे सबसे लंबे समय तक सेवारत खेल अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) आरिफ हसन ने स्वास्थ्य समस्याओं के कारण 19 साल बाद पाकिस्तान ओलंपिक संघ (पीओए) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया।

हसन 26 साल तक अध्यक्ष रहे सैयद वाजिद अली शाह की जगह 2004 में ओलंपिक संस्था के अध्यक्ष बने थे।

यह भी पढ़ें | Pakistan: आतंकी हमलों से दहला पाकिस्तान, बलूचिस्तान में 15 की मौत , मची चीख-पुकार

हसन अध्यक्ष पद के चौथे कार्यकाल में थे और उन्होंने कार्यकारी परिषद के सदस्यों को पत्र भेजकर एक जनवरी 2024 से अपना इस्तीफा सौंप दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हसन ने फोन पर पुष्टि की, ‘‘हां, मैंने अपना इस्तीफा भेज दिया है क्योंकि मैं उपचार के लिए और अन्य पारिवारिक मामलों के लिए अमेरिका में हूं जिनके लिए मुझे समय की निकालने की जरूरत है। ’’

यह भी पढ़ें | पाकिस्तान: नेशनल असेंबली के अध्यक्ष ने तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के 35 और सांसदों का इस्तीफा स्वीकारा










संबंधित समाचार