Terrorism: पाकिस्तान के मौलवियों ने आतंकवाद की निंदा की, फतवा जारी

डीएन ब्यूरो

पाकिस्तान के जाने-माने मौलवियों ने देश भर में बढ़ते आतंकवादी हमलों के बीच आतंकवाद की निंदा करते हुए सोमवार को एक फतवा जारी किया। डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी ख़बर

आतंकवाद (फाइल फोटो)
आतंकवाद (फाइल फोटो)


इस्लामाबाद: पाकिस्तान के जाने-माने मौलवियों ने देश भर में बढ़ते आतंकवादी हमलों के बीच आतंकवाद की निंदा करते हुए सोमवार को एक फतवा जारी किया।

पाकिस्तान के एक टीवी चैनल की खबर के अनुसार खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में दारुल उलूम पेशावर और जामिया दारुल उलूम हक्कानिया समेत कई मदरसों से जुड़े मौलवियों ने फतवा जारी किया, जिसमें पुलिस और सेना के खिलाफ हथियार उठाने को शरिया (इस्लामी कानून) में “हराम” (निषिद्ध) बताया गया है।

उग्रवाद प्रभावित पख्तूनख्वा प्रांत के मौलवियों द्वारा जारी फतवे में घोषणा की गई है कि केवल इस्लामिक राज्य के प्रमुख के पास “जिहाद” (पवित्र युद्ध) घोषित करने का विशेषाधिकार है।

फतवे में कहा गया है, “हर किसी को जिहाद की घोषणा करने का अधिकार नहीं है।”










संबंधित समाचार