Sports: पाकिस्‍तान ने श्रीलंका को 67 रनों से हराया, इस युवा बल्लेबाज ने जड़ा शतक

तेज गेंदबाज उस्मान शिनवारी के (51 रन देकर पांच विकेट) की बदौलत पाकिस्तान ने श्रीलंका को दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में 67 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।

Updated : 1 October 2019, 1:09 PM IST
google-preferred

कराची: तेज गेंदबाज उस्मान शिनवारी (51 रन देकर पांच विकेट) की बदौलत पाकिस्तान ने श्रीलंका को दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में 67 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।

यह भी पढ़ें: दिल्ली के दबंग प्रो कबड्डी के सेमीफाइनल में

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सात विकेट पर 305 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम 46.5 ओवर में 238 रन पर सिमट गयी और उसे 67 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा। (वार्ता)

Published : 
  • 1 October 2019, 1:09 PM IST