पाकिस्तान में कानूनी लड़ाई के बाद मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स का नकली शोरूम बंद

आभूषण विक्रेता मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स ने शुक्रवार को कहा कि इस्लामाबाद में उसके नाम से खुला एक नकली शोरूम कानूनी लड़ाई के बाद बंद कर दिया गया है।

Updated : 2 June 2023, 7:48 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: आभूषण विक्रेता मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स ने शुक्रवार को कहा कि इस्लामाबाद में उसके नाम से खुला एक नकली शोरूम कानूनी लड़ाई के बाद बंद कर दिया गया है।

मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स ने कहा कि उसका पाकिस्तान में कोई शोरूम नहीं है।

कंपनी ने बयान में कहा कि उसने पाकिस्तान के मुहम्मद फैजान के खिलाफ वहां मुकदमा दर्ज कराया था। उसने इस्लामाबाद में आभूषण की दुकान खोलकर ‘मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स’ के नाम का अवैध रूप से इस्तेमाल किया था।

मालाबार गोल्ड ने कहा कि फैजान ने ब्रांड नाम और अन्य पहचान चिह्नों का उपयोग करने के अलावा पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर भी इसी ब्रांड नाम, ब्रांड एम्बेसडर और उत्पाद की तस्वीरों का उपयोग किया था।

कंपनी ने बयान में कहा, “ब्रांड ने पाकिस्तान में एक दीवानी मुकदमा दर्ज किया था, जिसके बाद अदालत ने ब्रांड नाम के अवैध उपयोग पर तत्काल रोक लगाने का आदेश दिया।”

अदालत ने मालाबार गोल्ड एंड डायमंड नाम के सभी साइन बोर्ड उतारने और ब्रांड नाम व अन्य प्रतीक चिह्नों का उपयोग बंद करने का आदेश दे दिया।

आरोपी ने जब अदालत के आदेश का पालन करने से इनकार कर दिया तो कंपनी ने न्यायालय की अवमानना की याचिका दायर कर दी, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। बाद में उसे अदालत में पेश किया गया।

मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स की पश्चिम एशिया, सुदूर पूर्व, अमेरिका और भारत में 317 खुदरा दुकानें हैं।

 

Published : 
  • 2 June 2023, 7:48 PM IST

Related News

No related posts found.