

महराजगंज जनपद के घुघली विकास खंड के पोखरभिंडा सिवान में बुधवार की सुबह 6.20 बजे बिजली के दो फेस आपस में टकरा गए। एक कौआ की मौत हो गई। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
घुघली (महराजगंज): विकास खंड घुघली के पोखरभिंडा सिवान में बुधवार की सुबह 6.20 बजे बिजली के पोल पर एक कौआ बैठा था। बिजली के हाईटेंशन तार आपस में टकरा गए जिससे कौए की दर्दनाक मौत हो गई।
दो फेस के आपस में टकराने के कारण दोनों फेस की बिजली भी बाधित हो गई।
सुबह से ही यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।
लोगों ने बताया कि तमाम बार बिजली विभाग के जिम्मेदारों को ढीले तार ठीक कराने के लिए कहा जाता रहा है लेकिन इसे अब तक ठीक नहीं कराया गया।
आज यह हादसा तो हुआ ही साथ ही भीषण गर्मी में बिजली भी प्रभावित हुई।