गोरखपुर-देवरिया मार्ग पर भीषण हादसा, युवक की अकाल मौत, दो गंभीर घायल

गोरखपुर-देवरिया मार्ग पर एक कार की ठोकर से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी ख़बर

Updated : 14 February 2025, 5:37 PM IST
google-preferred

देवरिया: जनपद के गोरखपुर-देवरिया मार्ग पर शुक्रवार की दोपहर गौरीबाजार के नायरा पेट्रोल पंप के पास एक कार की ठोकर से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना में दो दोस्त भी घायल हो गए हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार युवक अपने घर का इकलौता चिराग था। देवरिया जनपद के खुखूंद थाना क्षेत्र के ग्राम बतरौली पांडेय निवासी शिवम पांडेय पुत्र धनंजय पांडेय गोरखपुर किसी रिश्तेदार के घर गया था।

बाइक से गोरखपुर से देवरिया की तरफ आ रहा था। जैसे ही मृतक ने नायरा पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भराने के लिए बाइक मोड़ा इसी दौरान देवरिया की तरफ आ रही स्कार्पियो ने उनकी जान ले ली।

घटना में दो लोग घायल हो गए जिनका इलाज महर्षि देवरहवा बाबा मेडिकल कॉलेज चल रहा है।

Published : 
  • 14 February 2025, 5:37 PM IST