अमेरिका में ‘ओवरसीज फ्रेंड ऑफ बीजेपी’ चुनाव के दौरान भारत में 25 लाख फोन करेंगे

अमेरिका में ‘ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी’ ने 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लगातार तीसरी बार सत्तारूढ़ करने और भारतीय जनता पार्टी को रिकॉर्ड 400 से ज्यादा सीटें जिताने के लिये व्यापक योजना बनाई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 February 2024, 4:00 PM IST
google-preferred

वाशिंगटन: अमेरिका में ‘ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी’ ने 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लगातार तीसरी बार सत्तारूढ़ करने और भारतीय जनता पार्टी को रिकॉर्ड 400 से ज्यादा सीटें जिताने के लिये व्यापक योजना बनाई है। समुदाय के नेताओं के मुताबिक इस दौरान भारत में 25 लाख से ज्यादा फोनकॉल किए जाएंगे।

अमेरिका में ‘ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी’ ने 3,000 से अधिक भारतीय अमेरिकियों का एक प्रतिनिधिमंडल भेजने की भी योजना बनाई है जो पूरे भारत में विभिन्न क्षमताओं में पार्टी और उसके उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेगा।

यह भी पढ़ें: भाजपा ने आप पर साधा बड़ा निशाना, शीर्ष नेताओं की गिरफ्तारी पर क्या पूछा बड़ा सवाल

भाजपा ने विशिष्ट कॉल करने और विभिन्न राज्यों और भाषाओं के अनुसार रणनीति विकसित करने में मदद करने के लिए पूरे अमेरिका में दो दर्जन से अधिक टीमें भी बनाई हैं।

यह भी पढ़ें: Nikki Haley का भारत पर कटाक्ष, कहा- रूस के करीब, America पर नहीं करता भरोसा

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ‘ऑफबीजेपी यूएसए’ के अध्यक्ष अदापा प्रसाद ने एक हालिया साक्षात्कार में ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “हमने दिसंबर से ही तैयारी शुरू कर दी थी और इस महीने हम इसमें तेजी ला रहे हैं। फरवरी में, हम पूरे अमेरिका में कार्यक्रम शुरू कर रहे हैं - संभवतः 18 राज्यों के लगभग 20-22 शहरों में। हम न केवल ‘ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी’ के समर्थकों और स्वयंसेवकों को इकट्ठा करने की कोशिश कर रहे हैं, बल्कि आम लोगों, समुदाय के नेताओं और उस समुदाय को भी इकट्ठा करने की कोशिश कर रहे हैं जो ‘मोदी 3.0’ देखना चाहते हैं। इसलिए वे उसमें भाग लेंगे।”

उन्होंने कहा कि ओएफबीजेपी यूएसए पिछले पांच वर्षों और साथ ही 10 वर्षों में मोदी सरकार की उपलब्धियों को प्रस्तुत करेगा।

उन्होंने कहा, “हमने पावरपॉइंट स्लाइड पहले ही तैयार कर ली हैं। हमारे पास वितरित करने के लिए पीडीएफ दस्तावेज हैं।”

उन्होंने कहा, ‘‘ओएफबीजेपी पूरे अमेरिका के कस्बों और शहरों में “चाय पे चर्चा” आयोजित करने के लिए भी काम कर रही है।

उन्होंने कहा, इस बार लक्ष्य भाजपा और उसके सहयोगियों के लिए 400 सीटें हासिल करना है।

प्रसाद ने कहा, “आम चुनाव को लेकर अभी से ही काफी सरगर्मियां हैं। यह मोदी और भाजपा के लिए है। हमारे पास लगभग काउंटी (जिला) स्तर पर कॉल सेंटर होंगे। हम कॉल करेंगे और हम इसे राज्य के आधार पर विभाजित करेंगे।”

प्रसाद ने कहा, “मैं 25 लाख फोन कॉल की उम्मीद कर रहा हूं।” इस साल ओएफबीजेपी आम चुनावों में पार्टी के प्रचार के लिए 3,000 भारतीय अमेरिकियों का एक प्रतिनिधिमंडल भेजने की उम्मीद कर रहा है।

इस पर ओएफबीजेपी यूएसए और भारत में भाजपा के बीच समन्वय है।