

‘भूल भुलैया 3’ का निर्देशन अनीस बजमी ही कर रहे हैं, इसका प्रोडक्शन भूषण कुमार ने संभाला है. दिवाली 2024 पर रिलीज होने वाली इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, राजपाल यादव, कियारा आडवाणी जैसे सितारे नजर आएंगे.पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: Bhool Bhulaiyaa 3 में Kartik Aaryan के साथ ओरिजिनल मंजुलिका Vidya Balan की वापसी
'भूल भुलैया 3' का निर्देशन अनीस बजमी ही कर रहे हैं, इसका प्रोडक्शन भूषण कुमार ने संभाला है. दिवाली 2024 पर रिलीज होने वाली इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, राजपाल यादव, कियारा आडवाणी जैसे सितारे नजर आएंगे.
कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 2' के लिए दर्शकों का क्रेज और जबरदस्त कामयाबी देखने के बाद मेकर्स ने इसका सीक्वल भी जल्दी ही अनाउंस कर दिया था. अब जनता बेसब्री से कार्तिक के फिर से रूह बाबा बनकर 'भूल भुलैया 3' में आने का इंतजार कर रही है.
लौट रही है ओरिजिनल मंजुलिका
पहली फिल्म के 'आमी जे तोमार' गाने में विद्या को देखकर थिएटर्स में बैठे लोग पलकें झपकाना भूल गए थे. जबकि दूसरी फिल्म में इसी गाने के एक मेल वर्जन में कार्तिक आर्यन परफॉर्म करते नजर आए थे.
माधुरी दीक्षित भी होंगी 'भूल भुलैया 3' का पार्ट?
कार्तिक की इस फिल्म को लेकर अब ये भी खबर आने लगी है कि माधुरी दीक्षित भी 'भूल भुलैया 3' में आने वाली हैं. मिड डे की एक रिपोर्ट के अनुसार, माधुरी इस फिल्म में एक 'प्रेत' का किरदार निभाने वाली हैं.
एक सूत्र के हवाले से रिपोर्ट में बताया गया, 'टीम को लगा कि एक और घोस्ट, नैरेटिव को मजबूत बनाएगा. तो यहां रूह बाबा प्रेतात्माओं से लड़ते दिखेंगे जिनके किरदार विद्या और माधुरी निभा रही हैं. इन दोनों एक्ट्रेसेज को साथ में लाकर मेकर्स ने ट्रम्प-कार्ड चल दिया है.' बता दें, कार्तिक की 'भूल भुलैया 2' लॉकडाउन के बाद आई सबसे कामयाब फिल्मों में से एक है. 2022 की सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्मों में से एक 'भूल भुलैया 2' भी थी और इसने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 180 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था.
कार्तिक आर्यन ने बेंगलुरु के प्रतिष्ठित भोजनालयों की अपनी यात्रा की झलकियाँ साझा कीं; कहते हैं 'सोच रहा हूं फूड ब्लॉगर बन जाऊं'