आग का तांडव जारी, बरोहिया में आग की चपेट में आई बोलेरो जलकर खाक, तीन घंटे डायबार्ट रहा महराजगंज-निचलौल मार्ग

जनपद में चारो ओर आग का तांडव इस कदर जारी है कि महराजगंज निचलौल मार्ग घंटो डायवर्ट रहा जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी ख़बर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 April 2024, 6:45 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जनपद में विभिन्न क्षेत्रों के गांवों में तीन दिन से आग का तांडव जारी है। डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आग का कहर इस कदर था कि राह चलते बोलेरो गाड़ी महराजगंज–निचलौल रोड पर आग की चपेट में आकर जलकर खाक हो गई।

 

जिससे तकरीबन चार घंटे महराजगंज से ठूठीबारी रोड डायवर्ट रहा। कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया। लेकिन किसानों के सैकड़ो एकड़ खेत आग कि चपेट में आने से जलकर रखा हो गई।