कोरोना वायरस से बढ़ती आर्थिक मंदी से उबरने के लिये एयरलाइंस रिप्रजेंटेटिव्स ने की ये मांग

विदेशी विमानन कंपनियों के संगठन बोर्ड ऑफ एयरलाइंस रिप्रजेंटेटिव्स इन इंडिया (बीएएलआर) ने कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न मंदी की स्थिति से उबरने के लिये सरकार से तत्काल अगले छह महीने के लिये वैमानिक शुल्कों में 30 प्रतिशत की कटौती की मांग की।

Updated : 17 March 2020, 6:46 PM IST
google-preferred

मुंबई: विदेशी विमानन कंपनियों के संगठन बोर्ड ऑफ एयरलाइंस रिप्रजेंटेटिव्स इन इंडिया (बीएएलआर) ने कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न मंदी की स्थिति से उबरने के लिये सरकार से तत्काल अगले छह महीने के लिये वैमानिक शुल्कों में 30 प्रतिशत की कटौती की मांग की।

यह भी पढ़ेंः India Fights Corona- यूपी पुलिस को मिली खुली छूट, कोरोना वायरस पीड़ित ने इलाज में बरती लापरवाही तो.. 

संगठन ने विमानन सचिव प्रदीप सिंह खरोला से पिछले सप्ताह कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से विमानन उद्योग पर बुरा असर पड़ रहा है। यह उद्योग भारी दबाव में है। वैमानिक शुल्कों में मार्ग तथा टर्मिनल की दिशा बताने से जुड़ी सेवाओं के शुल्क शामिल होते हैं। एयर इंडिया पायलट यूनियन्स ने भी सोमवार को इन्हीं वजहों का हवाला देकर सरकार से तत्काल राहत की मांग की। बीएएलआर 36 विदेशी विमानन कंपनियों का प्रतिनिधित्व करता है। (भाषा)
 

Published : 
  • 17 March 2020, 6:46 PM IST