भेदभावपूर्ण बजट का आरोप लगाकर विपक्ष के नेताओं ने संसद भवन में किया प्रदर्शन, राहुल गांधी समेत कई नेता हुए शामिल

डीएन संवाददाता

कल सरकार द्वारा पेश किए गए आम बजट पर भेदभावपूर्ण होने का आरोप लगाते हुए विपक्ष के नेताओं ने आज संसद भवन में विरोध प्रदर्श किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट



नई दिल्ली: बुधवार सुबह संसद भवन में विपक्ष के नेताओं ने केंद्रीय बजट 2024 के विरोध में प्रदर्शन किया। विपक्ष के नेताओं का कहना है कि सरकार ने केवल कुछ राज्यों को ही ध्यान में रखकर बजट पेश किया है। विपक्ष के नेताओं के प्रदर्शन में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव, सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे व इंडिया गठबंधन के कई नेता मौजूद रहे। 

डाइटनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार संसद में केंद्रीय बजट 2024 के विरोध में इंडिया ब्लॉक में प्रदर्शन के दौरान, कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी का कहना है कि यह बजट भारत सरकार का बजट नहीं लगता है। इस बजट में संघीय ढांचे को तोड़ा गया है. विपक्षी दलों वाले राज्यों को इस बजट में नजरअंदाज किया गया है। यह सरकारी बजट नहीं है बल्कि 'सरकार बचाओ बजट' है। यह सिर्फ सबको खुश करने के लिए बनाया गया है।

यह भी पढ़ें | जन्मदिन विशेष: लोकसभा में अपने पहले भाषण में ही छा गयीं सांसद डिंपल यादव, 20 लाख लोग देख चुके हैं अब तक यू-ट्यूब पर

आपको बताते चलें कि आम बजट के विरोध में विपक्ष लामबंद हो गया है। बजट के विरोध में आज संसद भवन में प्रदर्शन किया जा रहा है। विपक्ष ने बजट में भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा है कि इस बार का बजट पूरे देश के बजाय कुछ ख़ास राज्यों का बजट है. जिसमें सारे राज्यों और हर वर्ग का ख़्याल नहीं रखा गया है. विपक्ष के मुताबिक ये बजट पूंजीपतियों के हक़ में लाया गया बजट है। 

बजट को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर इंडिया गठबंधन की कल अहम बैठक हुई। जिसमें आज बजट के विरोध-प्रदर्शन का फ़ैसला लिया गया था। कल की बैठक में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव , एनसीपी पवार गुट के प्रमुख शरद पवार समेत तमाम दलों के प्रतिनिधि शामिल हुए। 

यह भी पढ़ें | Monsoon Session: राहुल गांधी ट्रैक्टर चलाकर पहुँचे संसद, कृषि कानूनों पर कही ये बात, हिरासत में लिये गये ये कांग्रेसी नेता










संबंधित समाचार