Budget 2023: विपक्ष ने चुनावी बजट करार दिया , बोले विपक्षी महंगाई-बेरोजगारी का नहीं कोई जिक्र

विपक्षी दलों ने बजट को चुनावी बजट करार देते हुए कहा है कि इसमें कुछ भी नया नहीं है और इसे घुमा-फिरा कर पेश किया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 1 February 2023, 2:44 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: विपक्षी दलों ने बजट को चुनावी बजट करार देते हुए कहा है कि इसमें कुछ भी नया नहीं है और इसे घुमा-फिरा कर पेश किया गया है।

तृणमूल सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बजट इस सरकार का आखिरी बजट है। अभिनेता से नेता बने  सिन्हा ने कहा कि सरकार ने पुरानी योजनाओं को ही घुमा-फिराकर नये अंदाज में पेश किया है।

यह बजट पूरी तरह से चुनावी है।कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि सरकार अपने बड़े-बडे लक्ष्य तो बनाती है लेकिन वह अपनी नीतियों के कारण अंजाम तक नहीं पहुंच पाती है।

उनका कहना था कि बजट में कुछ अच्छी बाते हैं लेकिन मनरेगा, गरीब किसानों, गरीब श्रमिकों, बेरोजगारी और महंगाई का कहीं कोई जिक्र नहीं किया गया है। (वार्ता)

Published : 
  • 1 February 2023, 2:44 PM IST

Related News

No related posts found.