भारत-नेपाल बार्डर पर तस्करों के खिलाफ चला अभियान, दो अभियुक्तों के पास से भारी मात्रा में भारतीय यूरिया खाद बरामद, 5 वाहन जब्त

महराजगंज जनपद के भारत-नेपाल के नौतनवा बार्डर पर पुलिस ने दो तस्करों के पास से भारी मात्रा में यूरिया खाद बरामद की है। उनके वाहनों को सीज कर दिया गया है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 June 2024, 7:04 PM IST
google-preferred

नौतनवा (महराजगंज): नौतनवा पुलिस ने गुरूवार को दो अलग-अलग टीम बनाकर तस्करों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया।

इस दौरान दो तस्करों के पास से भारी मात्रा में भारतीय यूरिया खाद बरामद की गई। डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार रामगढवा से बरवा भोज के रास्ते से दो तस्कर 7 बोरी यूरिया लेकर जा रहे थे।

पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया किंतु घेराबंदी के कारण फरार होने में तस्कर नाकामयाब रहे। इसी प्रकार दूसरी टीम ने डंडा नदी के किनारे कंचनपुर घाट पर 10 बोरी लावारिस भारतीय यूरिया खाद बरामद की।

तस्कर अर्जुन साहनी (26 वर्ष) पुत्र लक्ष्मण निवासी हरदीडाली थाना नौतनवा एवं हरिकुमार यादव (25 वर्ष) पुत्र रामप्रसाद यादव निवासी विखरी जिला रूपनदेही नेपाल को गिरफतार किया गया है।

नौतनवा पुलिस की दोनों टीमों ने कुल 17 बोरी यूरिया खाद बरामद की है।   

Published :