Accident In Maharajganj: अज्ञात वाहन की भीषण टक्कर से एक युवक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

महराजगंज जनपद में सड़क दुर्घटना रुकने का नाम नही ले रहा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 8 April 2025, 10:35 AM IST
google-preferred

महराजगंज: बृजमनगंज थाना क्षेत्र के धानी बाजार में सोमवार की देर शाम भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमे बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार तीनों बाइक सवार फरेंदा की तरफ से आ रहे थे। अभी वे सूरत लाल कान्वेंट स्कूल के पास ही पहुंचे थे तभी अचानक एक अज्ञात पिकअप ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। 

जिससे बाइक पर सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें पुलिस ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा दिया है। एक की हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान जनपद सिद्धार्थनगर के गांव कलाखौर निवासी बलकेश पुत्र नगीना के रूप में हुई है। बताया जा रहा है बलकेश अभी दो दिन पहले ही मुंबई से घर आया था और किसी काम से फरेंदा गया था। हालांकि, पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। 

Published : 
  • 8 April 2025, 10:35 AM IST