एक और साल के लिए सुशील चंद्रा को सीबीडीटी का चेयरमैन किया गया नियुक्त

डीएन संवाददाता

केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के अध्यक्ष सुशील चंद्रा को केन्द्र सरकार ने एक औऱ साल के लिए सीबीडीटी के चेयरमैन नियुक्त करने का फैसला किया है।

सीबीडीटी चेयरमैन सुशील चंद्रा
सीबीडीटी चेयरमैन सुशील चंद्रा


नई दिल्ली: भारत सरकार ने एक महत्वपूर्ण फैसले के तहत सुशील चंद्रा को एक और साल के लिए केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के अध्यक्ष के पद पर पुर्ननियुक्त करने का फैसला किया है।

इसका आधिकारिक आदेश अब से थोड़ी देर पहले जारी कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें | सीबीडीटी चेयरमैन

डीओपीटी का आदेश

नये आदेश के मुताबिक चंद्रा 1 जून 2017 से 31 मई 2018 तक एक और साल इस पद पर बने रहेंगे। 

चंद्रा 1980 बैच के भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी हैं। इससे पहले वे सीबीडीटी के सदस्य (जांच) के पद पर तैनात रहे। चंद्रा आईआईटी से ग्रेजुएट हैं। 

यह भी पढ़ें | चिदंबरम की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, ईडी और सीबीआई के बाद अब सीबीडीटी से जवाबदेही

चंद्रा इस पद पर 1 नवम्बर 2016 से तैनात हैं।










संबंधित समाचार