तेज रफ्तार डम्पर ने दो बाइक सवारों को रौंदा, एक की मौत, दूसरा घायल

डीएन संवाददाता

ऊँचाहार कोतवाली में एनटीपीसी के पास बाइक सवार दो किशोरों को डंपर ने टक्कर मार दी जिसमे एक कि मौके पर मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

दुर्घटना ग्रस्त बाइक
दुर्घटना ग्रस्त बाइक


रायबरेली : ऊंचाहार क्षेत्र में आज एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें मिट्टी से लदा एक तेज रफ्तार डम्पर दो बाइक सवारों को रौंदकर मौके से फरार हो गया। हादसा ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के एनटीपीसी मार्ग पर गंदे नाले के पुल के पास हुआ।

यह भी पढ़ें | Raebareli Accident: रायबरेली में पलटा लोडर, 5 लोग आये चपेट में

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार,  सलोन की ओर जा रहे एक डम्पर ने दो बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में 14 वर्षीय निशांत पाण्डेय की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 15 वर्षीय युवराज गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक युवराज को तत्काल उपचार के लिए ऊंचाहार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भेजा गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

यह भी पढ़ें | Accident in Raebareli: ऊंचाहार के पास एसी बस हुई दुर्घटना ग्रस्त, चपेट में आकर आधा दर्जन गायों की मौत

हादसे के बाद डम्पर चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने डम्पर को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर हादसे की जांच शुरू कर दी है। यह घटना स्थानीय लोगों के लिए एक गंभीर चेतावनी बन गई है, जिसने एक बार फिर सड़क सुरक्षा उपायों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।










संबंधित समाचार