Crime IN Delhi: न्यू उस्मानपुर में पुरानी दुश्मनी के चलते एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के न्यू उस्मानपुर में एक पार्क के पास चार लोगों ने पुरानी रंजिश को लेकर एक व्यक्ति को कथित तौर पर पीट-पीटकर मार डाला, जबकि एक अन्य को बुरी तरह घायल कर दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 1 February 2024, 7:56 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के न्यू उस्मानपुर में एक पार्क के पास चार लोगों ने पुरानी रंजिश को लेकर एक व्यक्ति को कथित तौर पर पीट-पीटकर मार डाला, जबकि एक अन्य को बुरी तरह घायल कर दिया। 

सूत्रों ने बताया कि यह घटना बुधवार देर रात हुई।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘देर रात एक बजकर 37 मिनट पर हमारे पास अस्पताल से फोन आया कि जग प्रवेश चंद्र अस्पताल के सामने डीडीए पार्क के पास दो लोग घायल हो गए हैं। इसके बाद घटनास्थल पर तुरंत पुलिसकर्मियों का एक दल भेजा गया।’’

यह भी पढ़ें: कार हादसे को लेकर क्रिकेटर ऋषभ पंत ने कही यह बड़ी बात, पढ़िए पूरी खबर 

अधिकारी ने बताया कि दोनों घायलों मयंक चौधरी (19) और लव कुश (24) को अस्पताल ले जाया गया।

उन्होंने कहा, ‘‘चौधरी की छाती पर चोट के कई निशान थे, जिसे मृत घोषित कर दिया गया, जबकि लव कुश की हालत गंभीर है। लव कुश ने पुलिस को दोनों गुटों के बीच पुरानी रंजिश होने की जानकारी दी है।’’

यह भी पढ़ें: संजय सिंह पहुंचे कोर्ट, मांगी अंतरिम जमानत

पुलिस ने बताया कि इस मामले में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 (हत्या), 307 (हत्या का प्रयास) और 34 (सामान्य इरादे) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

उसने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए दल भी गठित किए गए हैं।

Published : 
  • 1 February 2024, 7:56 PM IST

Advertisement
Advertisement