One Nation One Election: संसदीय लोकतंत्र के विचार को नुकसान पहुंचाएगा

डीएन ब्यूरो

आम आदमी पार्टी (आप) ने शनिवार को कहा कि देश में एक साथ चुनाव कराने से संसदीय लोकतंत्र के विचार और संविधान के बुनियादी ढांचे को नुकसान होगा। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

लोकतंत्र के विचार को नुकसान
लोकतंत्र के विचार को नुकसान


नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) ने शनिवार को कहा कि देश में एक साथ चुनाव कराने से संसदीय लोकतंत्र के विचार और संविधान के बुनियादी ढांचे को नुकसान होगा।

आप ने कहा कि यह व्यवस्था त्रिशंकु विधायिका से निपटने में सक्षम नहीं होगी।

यह भी पढ़ें: आतिशी ने किया दावा, दो नवंबर को हो सकते हैं केजरीवाल गिरफ्तार

विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के घटक दल आप की टिप्पणी कांग्रेस द्वारा ‘एक देश, एक चुनाव’ के विचार का कड़ा विरोध करने के एक दिन बाद आई है। कांग्रेस ने कहा है कि यह संघवाद की गारंटी और सविधान के बुनियादी ढांचे के खिलाफ है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आप ने शनिवार को एक बयान में कहा, ‘‘ संसदीय लोकतंत्र के विचार, संविधान की मूल संरचना और देश की संघीय राजनीति को ‘एक देश, एक चुनाव’ की व्यवस्था से नुकसान पहुंचेगा। यह त्रिशंकु विधायिका से निपटने में असमर्थ है, यह दल-बदल की बुराई और विधायकों एवं सांसदों की खुली खरीद-फरोख्त को बढ़ावा देगी।’’

यह भी पढ़ें: अगर चुनाव से पहले ईवीएम ‘दुरुस्त’ नहीं हुईं तो भाजपा 400 से अधिक सीट जीत सकती है

इसमें कहा गया है कि एक साथ चुनाव कराने से होने वाली बचत केंद्र सरकार के वार्षिक बजट का मात्र 0.1 प्रतिशत है।

आप ने कहा कि संविधान और लोकतंत्र के सिद्धांतों को ‘‘मामूली वित्तीय लाभ’’ की भेंट नहीं चढ़ाया जा सकता है।










संबंधित समाचार