मेरठ: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से 1 की मौत, 1 बुरी तरह से झुलसा

उत्तर प्रदेश के मेरठ में दो भाई हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गए। लाइन की चपेट में आने से एक भाई की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 1 भाई बुरी तरह से झुलस गया है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें पूरी डिटेल…

Updated : 20 December 2018, 1:25 PM IST
google-preferred

मेरठ: किठौर थाना क्षेत्र के ग्राम असीलपुर में गुरूवार को हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से 1 युवक की मौत हो गई है जबकि एक बुरी तरह से झुलस गया है। इस हादसे में झुलसे युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

यह भी पढ़ें: फिल्म जीरो का घंटाघर दिखाने के बहाने शाहरुख ने युवती को फंसाया.. दोस्तों संग किया सामूहिक दुष्कर्म

हादसे की सूचना के बाद परिजन मौके पर पहुंचे और बिजली विभाग के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया। परिजनों ने बिजली विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों को समझा-बुझाकर शांत करवाया। 

घटना के बाद मौके पर मौजूद लोग

 

यह भी पढ़ें: लापता युवक का शव न मिलने से परिजनों में आक्रोश.. किया आईजी दफ्तर का घेराव

प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम असीलपुर में ललियाना निवासी गफ्फार का कोल्हू है। जिस पर ग्राम जड़ौदा निवासी दो भाई इमरान वे सलमान पुत्र इदरीश दोनों कोल्हू पर कर्मचारी है। बताया जाता है कि बृहस्पतिवार को सुबह इमरान और सलमान दोनों कोल्हू पर खोई डाल रहे थे। इसी दौरान ऊपर से गुजर रहे 11 हजार की हाईटेंशन लाइन की चपेट में दोनो भाई आ गए।जिसमें इमरान की मौके पर ही मौत हो गई और सलमान गंभीर रूप से झुलस गया।

Published : 
  • 20 December 2018, 1:25 PM IST

Related News

No related posts found.