Fatehpur News: पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से एक अपराधी घायल, जानें पूरा मामला
यूपी के फतेहपुर जिले में गैंगस्टर एक्ट का अपराधी अपने साथी के साथ गौवध करने जा रहा था। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार करने का प्रयास किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

फतेहपुर: यूपी के फतेहपुर जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के औगासी रोड पर स्थित महुआ की बाग में गैंगस्टर एक्ट का अपराधी अपने साथी के साथ गौवध करने जा रहा था। इसकी सूचना मुखबिर ने थाना पुलिस को दी, जिसके बाद ललौली थाना प्रभारी वृंदावन राय के साथ दो थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर जब गिरफ्तार करने का प्रयास किया तो गैंगस्टर ने पुलिस पर तमंचा से फायरिंग करना शुरू कर दिया।
डीएसपी जाफरगंज एच एल सिंह ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस से मुठभेड़ में एक गोली गैंगस्टर एक्ट के अपराधी हसीन (39 वर्ष) के पैर पर लग गई, जिसके बाद वह घायल हो गया। इसके ऊपर 5 मुकदमे दर्ज है।
यह भी पढ़ें |
करहल में उपचुनाव के बीच अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, कई हथियार बरामद, जानिये पूरी साजिश
गैंगस्टर का साथी मौके से भागा
इसका एक साथी गुलाम हैदर उर्फ मुन्ना मौके से भाग गया है। इसके ऊपर पहले से ही 9 मुकदमे अलग-अलग थानों में दर्ज है।
यह भी पढ़ें |
Murder in Deoria: देवरिया मे होली पर हुई हत्या का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार, जानिए पूरी मर्डर मिस्ट्री
पुलिस ने बरामद की ये चीजें
पुलिस ने मौके से एक तमंचा, ढेर सारे कारतूस, एक जिंदा गौवंश, गौकशी करने का उपकरण बरामद किया है।