Virat Anushka की 7वीं वेडिंग एनिवर्सरी पर जानिये इन दोनों सितारों की Love Story

बेहद फिल्मी है सेलिब्रिटी कपल विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की लव स्टोरी (Love Story)। शैम्पू की वजह से शुरू हुई कहानी तो पैसों की वजह से हुआ था ब्रेकअप (breakup)। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़ें इन दोनों सितारों की खूबसूरत लव स्टोरी

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 December 2024, 5:16 PM IST
google-preferred

सेलिब्रिटी कपल विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) को शादी के बंधन में बंधे हुए आज 7 साल हो गए हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं कि दोनों के बीच नज़दीकियां कैसे बढ़नी शुरू हुई थी।

शैम्पू की एड के लिए पहली बार मिले थे 

दरअसल यह कपल पहली बार साल 2013 में एक शैम्पू (shampoo) की एड शूट करने के लिए मिला था। तब विराट थोड़े घबराये हुए थे और अपनी घबराहट को कम करने के लिए विराट ने एक जोक सुना दिया। विराट ने अनुष्का को कहा कि आपने कुछ ज़्यादा ऊंची हील्स पहनी हुई है, ऐसे में अनुष्का पहले तो गुस्सा हो गई लेकिन बाद में माहौल थोड़ा लाइट हो गया। बस फिर क्या ऐसे ही दोनों में दोस्ती हो गई और इनके प्यार का सिलसिला शुरू हो गया।

मैच में किया फ्लाइंग किस

डाइनामाइट न्यूज़ के संवादताता के अनुसार, साल 2014 में विराट ने मेलबर्न में शतक लगाया था और यह मैच अनुष्का भी देखने पहुंची थी। शतक लगाने के बाद विराट ने अनुष्का को मैदान से ही फ्लाइंग किस दिया था। जिसके बाद से दोनों और करीब आने लग गए। 

विराट और अनुष्का

पैसों के चलते आई दूरियां?

दोनों की लाइफ में ऐसा भी समय आया था जब दोनों का ब्रेकअप हो गया था। कहा जाता है कि दोनों के बीच दूरियां बढ़ने का कारण पैसा था. साल 2016 में विराट ने अपने इंस्टाग्राम से एक पोस्ट शेयर की थी जिसके कैप्शन में लिखा था 'हार्ट ब्रोकन'. इसके बाद से ही दोनों साथ में दिखना बंद हो गए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उस समय अनुष्का शर्मा की फिल्म बॉम्बे वेलवेट फ्लॉप हो गई थी और इस फिल्म में विराट कोहली ने 40 करोड़ रूपये लगाए थे।

कैसे हुआ पैचअप?

साल 2016 में विराट और अनुष्का युवराज सिंह की शादी में पहुंचे थे, वहां पर दोनों में बातचीत हुई और दोनों ने पिछले सब भूलकर आगे बढ़ने का फैसला किया. इसके बाद से ही दोनों फिर से एक साथ स्पॉट किये जाने लगे। 

गुपचुप तरीके से की शादी

पैचअप के बाद कपल ने 11 दिसंबर 2017 को इटली के लेक कोमो में सेक्रेटली शादी कर ली थी। उन्होंने अपनी शादी में सिर्फ ख़ास मेहमानों को ही बुलाया था। बाद में दोनों ने मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन दिया था।