फतेहपुर डीएम के आदेश पर अवैध मॉल पर चला बुलडोजर

डीएन संवाददाता

फतेहपुर में सपा नेता के बने अवैध मॉल पर डीएम के आदेश पर बुलडोजर चला है। 2021 में एसडीएम ने अवैध घोषित इसे अवैध घोषित किया था। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट।

डीएम के आदेश पर चला बुलडोजर
डीएम के आदेश पर चला बुलडोजर


फतेहपुर: जिले में सपा नेता हाजी रजा मोहम्मद (Hazi Raza Mohammad)  के बने अवैध मॉल पर डीएम के आदेश पर पहुंचे अधिकारियों ने बुलडोजर की मदद से उसे गिराने की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए कई थाने की पुलिस और दो प्लाटून पीएसी के साथ अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में अधिकारियों की फ़ौज मौके पर मौजूद है। मॉल (Mall) गिरने की कार्रवाई को लेकर सड़क मार्ग को बन्द कर दिया गया है।

सदर कोतवाली क्षेत्र के बाकरगंज चौकी (Bakarganj Chowki) से लखनऊ रोड (Lucknow Road) पर बने सपा नेता हाजी रजा मोहम्मद के मॉल पर सुबह डीएम कोर्ट के आदेश के बाद अपर पुलिस अधीक्षक विजय कुमार मिश्रा (SP Vijay Kumar Mishra), एसडीएम सदर, डीएसपी सुशील कुमार दुबे, तहसीदार,10 थाने की पुलिस और दो प्लाटून पीएसी के साथ मौके पर पहुचे और बुलडोजर की मदद से मॉल को गिरने का काम शुरू कर दिया। इस दौरान मॉल को गिराने का काम शुरू होते ही जिला प्रशासन ने बाकरगंज से लखनऊ जाने वाले मार्ग को बन्द कर दिया।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: गलत इंजेक्शन लगने से हुई बच्ची की मौत, स्वास्थ्य विभाग ने क्लीनिक को किया सील, जानें पूरा अपडेट

दो दर्जन मुकदमें दर्ज

पुलिस के अनुसार हाजी रजा मोहम्मद पुत्र मोबिन के खिलाफ दो दर्जन मुकदमें दर्ज हैं। इनके ऊपर गैंगेस्टर एक्ट (Gangster Act) की कार्रवाई भी की गई थी। सपा नेता हाजी रजा मोहम्मद ने लोकसभा चुनाव में नरेश उत्तम की जीत के बाद सुल्तानपुर घोष (Sultanpur Ghosh) थाना क्षेत्र के एक गांव में सभा के दौरान प्रधानमंत्री के खिलाफ अभद्र टिप्पणी भी की थी, जिसके बाद भाजपा के मंडल अध्यक्ष की तहरीर पर उन पर मुकदमा दर्ज किया गया था।

यह भी पढ़ें | फ़तेहपुर: बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस को दी खुली चुनौती, तमंचे की नोक पर दिन दहाड़े बड़ी लूट










संबंधित समाचार