एसपी सोमेंद्र मीना पहुंचे लेहड़ा मंदिर, चैत्र नवरात्री के प्रथम दिन किये देवी के दर्शन, दिये ये बड़े निर्देश
पुलिस अधीक्षक ने चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन लेहड़ा मंदिर पहुंचकर माता का दर्शन किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

महराजगंज: पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन आद्रवन लेहड़ा मंदिर पहुंचकर माता का दर्शन किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस दौरान एसपी ने मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था तथा यातायात व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने के लिए तैनात पुलिस कर्मियों को दिशा निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें |
पुलिस अधीक्षक का फरेन्दा थाने में अचानक औचक निरीक्षण, कर्मचारियों को दिए निर्देश

एसपी ने नवरात्रि के दिनों में भीड़ भाड़ को देखते हुए श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने के लिए पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया।
उन्होंने यातायात व्यवस्था के लिए भी आवश्यक उपाय करने का दिशा निर्देश दिया है।
यह भी पढ़ें |
पुलिस अधीक्षक ने कोठीभार थाने का किया निरीक्षण, दिए दिशा निर्देश; पढ़ें पूरी खबर
मंदिर कमेटी से भी मिलकर शासन के निर्देशों के अनुपालन में सहयोग करने की बात कही है।