महराजगंज: मुहर्रम पर जगह-जगह निकला ताजिया जुलूस, देखिये जिले भर के खास वीडियो

डीएन संवाददाता

मुहर्रम के मौके पर यूपी के महराजगंज जनपद में कोल्हुई, नौतनवां, फरेंदा समेत जगह-जगह ताजिया जुलूस निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर



महराजगंज: देश भर में मुहर्रम के मौके पर ताजिया जुलूस निकाला गया। महराजगंज में भी कर्बला में शहीद हुए इमाम हसन हुसैन की याद में निकाले गये ताजिया जुलूस में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। जिले भर के अलग-अलग क्षेत्रों में ताजिया जुलूस के दौरान सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त देखे गये।

महराजगंज नगर में इमाम हुसैन के मकबरा के तर्ज पर ताजिआ बनाकर निकाला गया। शहर भर में ताजिया निकालने के बाद इसे बड़ी मस्जिद के पीछे कर्बला पर ताजिया को ठंडा किया गया।

कोल्हुई से डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, पूरे क्षेत्र ढोल, ताशे, नगाड़े के साथ मुहर्रम के दिन ताजिया कर्बला पर पहुंचे। इस दौरान सभी लोग हुसैन के नारे लगाते रहे। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रही। 

सिसवा कस्बे से डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के मुताबिक, कस्बे में मंगलवार को लोगों ने मुहर्रम का जुलूस निकाला। इस दौरान निचलौल क्षेत्रधिकारी सुनील दत्त समेत पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रही। 

नौतनवां क्षेत्र से डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मंगलवार को लोगों ने ढोल, ताशे, नगाड़े के साथ ताजिया निकाली और कर्बला पहुंचे।

फरेंदा क्षेत्र से डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मंगलवार को लोगों ने मुहर्रम का जुलूस निकाला। इस दौरान मौके पर पुलिस प्रशासन मुस्तैद रही। हालांकि एक समय फरेंदा तहसीलदार राम अनुज त्रिपाठी और गाजी अखाड़े के लोगो के बीच किसी बात को लेकर नोकझोंक देखने को मिली, लेकिन मामला जल्द शांत हो गया।










संबंधित समाचार